RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

कोंडागांव कनेरा रोड स्थित आडिटोरियम में सायबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन,जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार आडिटोरियम कनेरा रोड़ कोंडागांव में सायबर जागरूकता कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत्, पुलिस अधीक्षक वाय.अक्षय कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं रूपेश कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव व साइबर सेल नोडल/प्रभारी कोंडागांव सतीश भार्गव उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान दिनांक 05/10/2024 से 19/10/2024 तक सायबर वालंटियर्स की सहभागिता से सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु जिला में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत् स्कूल कॉलेजों,आई.टी.आई.संस्थानों, सांस्कृतिक मंच, साप्ताहिक बाजारों में लोगों को जागरूक किया गया। आज हर व्यक्ति, बच्चे, बूढ़े सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। आज कल सायबर क्रिमिनल, सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बना कर नये-नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पाेनो ग्राफी के संबंध में बताया गया, इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड, ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटॉर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर, केश समाप्त करने हेतु पैसो की मांग करना, इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया। साथ ही उपस्थित छात्रा छात्राओं, युवाओं, समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुड़ने हेतु बताया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध मे जानकारी दी गई।

तथा उक्त समापन कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय कोंडागांव व  पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोडागांव भी कार्यक्रम में सायबर क्राईम पर विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव, उप पुलिस अधीक्षक साइबर प्रभारी कोंडागांव, थाना प्रभारी कोंडागांव, यातायात प्रभारी कोंडागांव व सायबर वॉलिटियर्स व अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव के द्वारा किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!