राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार , 23 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने वर्ष 2024-25 के तहत स्वीकृत आवासों और पूर्व में स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत जैन ने कहा कि सभी आवासों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने और किसी भी प्रकार की देरी से बचने के लिए समुचित योजना बनाकर कार्य करने पर जोर दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई, साथ ही आवासों की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।