RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

धान खरीदी सीजन की तैयारी पूरी: 14 अक्टूबर से होगी शुरुआत

राजीव लोचन पंडा

गरियाबंद बस्तर के माटी समाचार धान खरीदी का सीजन शुरू होने के साथ ही जिले में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, बारदाना, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बायोमेट्रिक डिवाईस, आर्द्रतामापी यंत्र, रंग, सुतली, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन हो बारदाना हो या धन को सुरक्षित रखने की जगह का तैयारी पूरा कर लिआ गया है

67 समिति के लगभग 90 धान खरीदी केदो में इस बार धान की खरीदी किया जाएगा ।   4341 नया किसान इस बार धाम खरीदेंगे जबकि कुल 90771 किसान धान बेच पाएंगे । छोटे किसानों को दो वह बड़े किसानों को तीन टोकन देने का प्लानिंग इस बार किया गया है ।

कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस साल बिचौलियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और उड़ीसा से लाकर मंडियों में खपाने की कोशिश की जाने वाली धान तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की धान के पकड़े जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत। FIR  कर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश भी दिए गए हैं।

देशभर में छत्तीसगढ़ में धान का सर्वाधिक दाम मिलने से जिले के किसान काफी खुश हैं। साथ ही नए किसान भी धान बेचने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है। किसानों को टोकन धान खरीदी दिवस के 7 दिन पहले लेना होगा। किसान समिति एवं मोबाइल ऐप टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से आसानी से टोकन प्राप्त कर सकेंगे।


    कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में अवैध धान की खरीदी और बिक्री के लिए सीमावर्ती इलाकों की सघन निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इसके लिए विशेष निगरानी दल का भी गठन किया गया है, जो सक्रिय रहकर निगरानी रखेंगे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि धान विक्रेता किसानों को खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। पंजीकृत धान विक्रेता किसानों से सुलभ रूप से धान खरीदी की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु कुल 28 हजार गठान नए-पुराने बारदानों की आवश्यकता है। जिले के वर्तमान आवश्यकतानुसार सभी 90 उपार्जन केंद्र मे आगामी 07 दिवस की खरीदी लायक बारदानों की आपूर्ति कर दी गयी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!