बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
दिनांक 10.11.2024 को चिटेमपारा छुटवाई निवासी संतोष माड़वी पुत्र स्व0 जोगा माड़वी उम्र 25 वर्ष को जहरीले सर्प ने काट लिया।
ग्रामीणों के द्वारा नजदीकी सुरक्षा कैम्प छुटवाई में सम्पर्क किया गया, जिस पर फील्ड अस्पताल कैम्प छुटवाई में तैनात डॉ0 आदिल के द्वारा ग्रामीण संतोष माड़वी का प्राथमिक उपचार किया गया।
फील्ड अस्पताल में ग्रामीण का उपचार उपरान्त केरिपु बल कैम्प गुण्डम के द्वारा सिविल एम्बुलेंस की मदद से CHC बासागुड़ा के लिये रवाना किया गया।
ग्रामीण का उपचार वर्तमान में CHC बासागुड़ा में चल रहा है, स्थिति सामान्य है।