सत्यानंद यादव
कोंडागांव/ माखडी बस्तर के माटी समाचार माखडी ब्लाक के ग्राम सोडसिवनी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यादव समाज के द्वारा गिरी गोवर्धन पूजा का आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख रूप से भगवान श्री कृष्ण बलराम का शोभा यात्रा पूरे गांव के गलियों से होते हुए गोवर्धन पूजा स्थल पहुंचा जहाँ गौ माता को खिचड़ी खिलाकर धूमधाम से मनाया गया वही शक्ति प्रदर्शन के रूप में राउत नाचा ने दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही ग्रमीणों के द्वारा मेला का भी आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के यादव समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर सम्मिलित हुए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ हमारे यादव समाज ओंडरी क्षेत्र के समाज प्रमुख संरक्षक सोम नाथ यादव, अर्जुन यादव, अनिल यादव मेहतर यादव याना यादव गोविंद यादव बिरजलाल यादव पुनाव यादव बंशी यादव सोंदधर यादव, वरिष्ठ सोमारू यादव पूर्व संभाग अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गुड्डू रामपाल यादव , सोडसीवनी सरपंच रामचंद मरकाम गायता पुजारी व भारी संख्या में आस पास के ग्रामीण जन मौजूद रहे ।