RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बस्तर चाणक्य ने भाजपा को दिलाई ऐतिहासिक जीत



महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली विधानसभा चुनाव में  जी. वेंकट  के नेतृत्व में भाजपा को मिला ऐतिहासिक जीत।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. मिलींद रामजी नरोटे  ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर भारी मतों से विजयी हुए।

भाजपा के दिग्गज नेता, बस्तर प्रभारी एवं गढ़चिरौली जिला समन्वयक  जी. वेंकट के नेतृत्व में जिस तरह गढ़चिरौली विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा और डॉ. मिलींद रामजी नरोटे के लिए दिन रात मेहनत की और प्रचार प्रसार कर वोट मांगे एवं केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने में कामयाब हुए, चाहे मातृ शक्ति हो या युवाशक्ति सभी से तालमेल बना कर चुनावी रणनीति पर चर्चा कर जीत का मूलमंत्र बनाए और भाजपा के झोली में सीधे एक सीट जिताकर  भर दिए, इस विधासभा जीत का श्रेय गढ़चिरौली जिला समन्वयक  जी. वेंकट  को जाता है।


आपको बता दें कि  जी. वेंकट बस्तर प्रभारी के दायित्व पर है और पिछले विधानसभा चुनाव में जी. वेंकट के नेतृत्व में बस्तर जिले के जगदलपुर, चित्रकोट विधानसभा में भी भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई थी और लोकसभा में भी भाजपा को भारी मतों से जीत दर्ज हुई थी और बीजापुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रहते हुए अपने कार्यकाल में त्रिस्तरीय, नगर पालिका, विधानसभा सभी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाए थे।

“जब भी कमान संभालते है टीम को जीत दिला कर झोली भर देते है,

इसलिए जी . वेंकट  को राजनीति का चाणक्य  यूं ही नहीं कहते”

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!