सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – 25 नवंबर, 2024: रायपुर में 24 नवंबर को आयोजित सीनियर स्टेट ओपन आर्चरी प्रतियोगिता में आईटीबीपी द्वारा प्रशिक्षित सुशीला नेताम ने इंडियन राउन्ड गर्ल्स स्पर्धा में bhag लिया और 50 व 30 मीटर में स्वर्ण पदक जीता और सुशीला नेताम का चयन जमशेदपुर में खेली जाने वाली राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है l
वहीं कोंडागांव के pharsaguda में 24 नवंबर को ही आयोजित बस्तर जोन की बनवासी राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी आईटीबीपी से प्रशिक्षण प्राप्त करण कोराम, जय किशन सोरी और दिपेश हिडको ने 30 मीटर स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किए। इसी प्रतियोगिता के इंडियन राउन्ड में पूर्णिमा मंडावी ने 30 मीटर और दीकेहवारी उसेंडी ने 20 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है l खुशी की बात है कि कोंडागांव से 5 बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय बनवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हो गया है. जो दिसम्बर माह में रायपुर छत्तीसगढ़ में खेली जाएगी ।
राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी. क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर), आईटीबीपी एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा सभी पदक विजेताओं को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर), आईटीबीपी द्वारा साल 2016 से लगातार कोंडागांव जिले के बच्चों को तीरंदाजी, जूडो व हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जिले की नई प्रतिभाओं को आगे लाने का काम बखूबी किया है। आईटीबीपी द्वारा प्रशिक्षित जिले के कई बच्चों ने राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतिभाग कर जिला, राज्य व देश का नाम ऊँचा किया है।