सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार 26 नवम्बर 2024/ संविधान दिवस के अवसर पर जिले में निर्मित अमृत सरोवर स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा और कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
संविधान दिवस के इस विशेष आयोजन में पंच-सरपंच, ग्रामीण जनों और स्कूली बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर रैली निकाली, जिसमें संविधान के महत्व और उसकी उद्देशिका के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। रैली के माध्यम से संविधान के आदर्शों और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान संविधान की उद्देशिका का सामूहिक रूप से वाचन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने एकजुट होकर संविधान के उद्देश्यों को आत्मसात किया।