सत्यानंद यादव
कोंडागांव/माखडी बस्तर के माटी समाचार – शंकर क़ृषि केंद्र रांधना क़े संचालक रमापति पाठक द्वारा ठगे गए किसानों ने माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय क़े दुर्गा मंच मे एक दिवसीय धरना आयोजित कर शासन प्रसासन से अपनी चार सूत्रीय मांगों को रखा मुख्यमंत्री क़ृषि मंत्री विधायक क़े नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और अपनी मांग रखी ज्ञापन क़े साथ साथ किसान नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी भी दे डाली कहा कि शासन प्रशासन जल्द कोई निर्णय पर नहीं पहुंचती तो किसानों का हुजूम कोंडागांव पहुंच कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।
किसानों क़े धरना को मिला कांग्रेस का समर्थन
पीड़ित किसानों क़े एक दिवसीय धरना मे कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी कि टीम समर्थन मे पहुंची अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा किसानों को कांग्रेस पार्टी का खुला समर्थन है शासन प्रशासन जल्द निर्णय ले अन्यथा किसानों क़े साथ हम भी मैदान मे तब तक डटे रहेंगे ज़ब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाती।
यह है किसानों कि मांगे-
1)पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाये।
2)पीड़ित किसानों द्वारा ली गयी केसीसी (क़ृषि ऋण)को पूरा पूरा माफ किया जाये।
3)बीज निर्माता कम्पनी विगरबायोटेक बीज कम्पनी को प्रतिबंधित किया जाये।
4)शंकर क़ृषि केंद्र क़े संचालक रमापति पाठक क़े विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए बीज दुकान का लायसेंस रद्द किया जाये ताकि हम किसान जैसे ठगी का शिकार हुए हैं अन्य किसानों क़े साथ ऐसा न हो।
रांधना क्षेत्र क़े किसानों क़े साथ माकड़ी फरसगांव बड़े राजपुर ब्लॉक क़े किसान भारी संख्या मे मौजूद रहे।