RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

जिला सीईओ नम्रता जैन ने ग्राम फुलबगड़ी एवं बड़ेसेट्टी में विभिन्न संस्थानों सहित योजनाओं का किया निरीक्षण

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार 02 दिसंबर 2024/ जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने रविवार को सुकमा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम फुलबगड़ी और बड़ेसेट्टी का दौरा कर विभिन्न संस्थानों का दौरा किया और विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्रों और छात्रावास की व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय में आवश्यकता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरे में डिप्टी कलेक्टर व एसडीएम सुश्री मधु तेता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

फुलबगड़ी एवं बड़ेसेट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

ग्राम फुलबगड़ी स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जैन ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही ग्राम बड़ेसेट्टी स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लेते हुए जैन ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने स्टाफ की कमी और उपकरणों की आवश्यकता पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बड़ेसेट्टी 50 सीटर बालक छात्रावास का निरीक्षण
ग्राम बड़ेसेट्टी में स्थित 50 सीटर बालक छात्रावास का निरीक्षण करते हुए जैन ने छात्रावास में रह रहे बच्चों से रूबरू होकर संवाद स्थापित किया। उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा, भोजन, पेयजल, बिजली और साफ़-सफाई की व्यवस्थाओं की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय के निर्देश
ग्राम बड़ेसेट्टी में निरीक्षण के दौरान जैन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!