RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

धान खरीदी केंद्र चलो अभियान क़े तहत मोहन मरकाम किसानों से हुए रूबरू

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी केंद्र चलो अभियान क़े तहत कोंडागांव जिला क़े प्रभारी एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम धान खरीदी केंद्र बम्हनी गोलावंड मुनगापदर सोनाबाल दहीकोंगा बनियागांव पहुंच जायजा लिया किसानों को हो रही समस्याओं से रूबरू हुए वहीं भाजपा द्वारा घोषणा पत्र मे किये वादों क़े अनुरूप सुविधाएँ किसानों को मिल रही है या नहीं सभी बिंदुओं पर किसानों से चर्चा किया किसानों ने बताया धान का समर्थन मूल्य प्रतिक्विंटल 2300 क़े दर से मिल रहा है भाजपा क़े घोषणा अनुसार 3100 रुपए नहीं मिल रहा साथ ही कई किसानों क़े रकबा मे कटौती भी हुआ है जबकि किसान पूर्व से पंजीयन करा चुके हैं कई सालों से पंजीयन कराकर धान बेच रहें हैं उनकी भी शून्य तो कहीं 10-15 क्विंटल हुआ है जिसक़े चलते किसानों को तहसील कार्यालय और पटवारी क़े चक़्कर काटना पड़ रहा है। बारदाना फ़टे पुराने मे ही काम चला रहे हैं वहीं खरीदी प्रभारियों ने धान उठाव नहीं होने से जगह की दिक्क़त को साझा किया। मोहन मरकाम ने कहा कांग्रेस पार्टी किसानों क़े साथ ख़डी है भाजपा सरकार अपने घोषणा पत्र क़े अनुसार धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 3100 रुपए दे 2300 रुपए देकर किसानों क़े साथ छलावा न करें अंतर राशि जल्द नहीं मिलने पर किसानों क़े समर्थन मे कांग्रेस पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ेगी।भाजपा द्वारा चुनावी घोषणा पत्र मे कहा गया था प्रति तीन पंचायत मे धान खरीदी होगी प्रत्येक पंचायत भवन मे धान की राशि का नगद भुगतान होगा आज किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं किसानों क़े साथ हुए इस छलावे को कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी। आज क़े इस धान खरीदी केंद्र चलो अभियान मे मोहन मरकाम क़े साथ कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बुधराम नेताम प्रदेश कांग्रेस सचिव सकुर खान जिला कांग्रेस महामंत्री रितेश पटेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन नंदू दीवान योगेंद्र राठौर आई टी सेल विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र दीवान मर्दापाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखराम पोयाम जनपद सदस्य बुधराम कश्यप प्रेम पोयाम शिव शोभापति बघेल कार्तिक पोयाम उपसरपंच बनियागांव सहादेव पोयाम शंकर मल्लिक कांता सेठिया सहित क्षेत्रवासी किसान मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!