राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार , 04 दिसंबर 2024/ मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने और उनके सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे उपस्थित थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पेद्दी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न दिव्यांगता के बावजूद बच्चों द्वारा जिस प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई है, वास्तव में यह सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होने विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों द्वारा मटका फोड़ प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा की और इसे दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया। उन्होने कहा, संगीत, तबला और ढोलक को इन बच्चों ने जिस खूबसूरती से बजाया है, वह अद्वितीय है। अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए उन्होने कहा हमें यह देखकर खुशी हुई कि ये बच्चें सांकेतिक भाषा के माध्यम से संवाद और काम कर रहे है। वास्तव में यह प्रशंसनीय है। इन बच्चों ने दिखा दिया कि प्रतिभा और आत्मविश्वास के प्रस्तुति में विपरीत शारीरिक परिस्थितियां बाधक नही हैं।
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा ने किया सभी को प्रेरित
समग्र शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों और कार्यक्रमों जैसे मटका फोड़, 50 मीटर बालक एवं बालिका दौड़, मिश्रित मोती, जलेबी दौड़, ट्रॉयसाईकिल रेस, चित्रकला, रंगोली एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मण्डावी, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा उमाशंकर तिवारी, सहायक परियोजना समन्वयक, समावेशी शिक्षा रजनीश सिंह, जिला सुकमा के तीनो विकासखण्ड से बी.आर.पी एवं स्पेषल एजुकेटर (समावेशी शिक्षा) आकार आवासीय संस्था के समस्त विशेष शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं थैरेपिस्ट की मुख्य भूमिका रही।
दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुचाकी हिड़मा, कक्षा-छठवीं, अनुज नाग कक्षा-छठवीं को व्हीलचेयर, कृष्ण कुमार कक्षा-दूसरी को एम.आर.कीट रोहित नाग कक्षा-पांचवीं, पोड़ियाम हिड़मा कक्षा-आठवीं को श्रवण यंत्र, कुमारी सोड़ी बीड़े कक्षा – ग्यारहवीं को ब्रेल कीट, रघुनाथ नाग, कक्षा – बारहवीं को एंडरॉयड मोबाईल इस प्रकार 47 दिव्यांग छात्र/छात्राओं को जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे , एवं जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मण्डावी के शुभ हाथों से सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर पर दीलिप पेद्दी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा उपस्थित थे।