सीपत बस्तर के माटी समाचार– प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसी के तहत सीपत परिक्षेत्र के मितानिनों ने अपनी मांगों को लेकर अरपा रिवर व्यू बिलासपुर पर धरना देकर मितानिनों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मोदी जी की गांरटी और चुनावी घोषणा पत्र के पचेँ हाथों में लहराते हुए नारा लगाते हुए कहा कि हम सभी मितानिनों, मितानिन प्रशिक्षको ,ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक एवं हेल्प डेस्क फेसिलेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M.) संविलियन का आदेश जल्द से जल्द दिया जाये व S.H.R.C.(राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र)N.G.O.के साथ कार्य नहीं करेंगे तथा अन्य किसी भी N.G.O.जैसी संस्था के साथ कार्य नहीं करवाने की मांग मुख्यमंत्री छ.ग.शासन की मितानिन लीला, मीना, जयकुमारी, सतरुपा, इन्दाणी, सुनीता यादव, संतोषी साहू, लहर टंडन, निर्मला, मालती, चम्पा, लक्ष्मी टंडन, सरिता विजय, कल्याणी साहू, विद्या मधुकर, रामेश्वरी अवधेलिया ,मीना लास्कर, रामकुमारी राठौर, गौरी यादव, परमेश्वरी खरे,सुनीता उपाध्याय, कौशिल्या साहू, हिरामती पाटनवार, कनीजा बानो,शिवकुमारी साहू, बृहस्पति साहू, सरोज यादव, बहोरन खरे ,मधुलता पाटनवार सहित सीपत क्षेत्र की सभी मितानिन शामिल हुए

मितानिन संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर पर धरना प्रदर्शन
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision