अजीत यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार// जांजगीर //चुनाव नजदीक आते ही राजनीति के लोग अपने अपने क्षेत्रों में दिखाना शुरुआत कर देते हैं जो लोग.चुनाव जीतने के बाद पांच से गायब.रहते हैं वहीं लोग फिर जनता के बीच जाकर झुट्टे वादे करने का वादा करते फिरते दिखाई देते हैं अब जनता भी समझदार हो गये हैं ओ लोग भी अपनी अपनी भलाई समझने लगे हैं इसलिए कोई भी धोखेबाज नेता लोगों को उनको सबक भी सिखाते अब चुनाव में दिखाई दे रहे हैं और पैसों के लालच मे नहीं आते हैं और जो नेता समाज सेवा करने वाले हैं उन्हें ही चुनाव में जीता रहै हैं इसीलिए बिर्रा क्षेत्र के लोकप्रिय और सम्मानित नेता एवं पुजारी पंडित जितेंद्र तिवारी ने इस बार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अपने जनहितैषी और समाजसेवी कार्यों के लिए प्रसिद्ध पंडित जी का यह कदम क्षेत्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।
क्षेत्र क्रमांक 15 से चल रही तैयारी
महाराज जितेंद्र तिवारी जी ने अब तक क्षेत्र की जनता के कल्याण और उनकी सेवा में अपने जीवन को समर्पित किया है। इस बार वह जनता से समर्थन और मतदान रूपी आशीर्वाद की अपील कर रहे हैं ताकि वह और अधिक प्रभावी रूप से क्षेत्र के विकास और जनसेवा के कार्य कर सकें।
उनकी उम्मीदवारी से क्षेत्र में एक नई राजनीतिक ऊर्जा का संचार हो रहा है, और जनता उनके पक्ष में एकजुट होती दिख रही है। अब देखना यह है कि उनकी इस चुनावी यात्रा में जनता कितना समर्थन देती है।