बीजापुर बस्तर के माटी समाचार डा. डी पी मनहर की अध्यक्षता में बड़े हर्षोल्लास के साथ 23 वी वार्षिक प्रांतीय पेंशनर्स डे एवं सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सर्व प्रथम पेंशनरों द्वारा बाजा गाजे के साथ छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिंदाबाद, जिंदाबाद। 17 दिसंबर पेंशनर्स डे जिंदाबाद, जिंदाबाद।हमारी चट्टानी एकता जिंदाबाद, विधायक महोदय बंगला होते हुए मंगल भवन वापस लौटे तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पेंशनधारी कल्याण संघ 1881 का ध्वजारोहण किया गया और सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गई। उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय जी का फूल मालाऔ से भव्य स्वागत किया गया। उसके पश्चात श्रीमती बी पुष्पाराव, श्रीमती जे परते, श्रीमती चंद्रकांता राव, श्रीमती चंद्रावती सापड़ी ने स्वागत गीत गाया। श्री एस पी विश्व कर्मा जी जिला अध्यक्ष कोंडागांव द्वारा स्वागत गीत के साथ गुटबाजी में न फंसों ऐ भैया, गुटबाजी बेमानी है गीत गाकर संघ को मजबूत बनाने पर बल दिया भारत टेक्नो इंग्लिश मीडिया स्कूल बीजापुर के छात्र छात्राओं द्वारा हिंदी और छत्तीसगढ़ी डांस किया, छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मन जीत लिया, खूब तालिया बटोरी और प्रोत्साहन स्वरूप खूब धन प्राप्त किए प्रति वर्ष 17 दिसंबर को ही क्यों पेंशनर्स डे मनाया जाता है? इस संबंध में वक्ताओं में उप प्रांताध्यक्षों में के के द्विवेदी जगदलपुर, कृपाशंकर मिश्रा धमतरी, डा आर एम चावड़ा एवं प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर ने पेंशनरों के हित में सारगर्भित शब्दों में जानकारियां दी गई। तत्पश्चात प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर जी ने छै सूत्रीय मांग पत्र का जिक्र करते हुए मांग पूर्ण करने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम का ज्ञापन मुख्य अतिथि माननीय महेश गागड़ा जी पूर्व वन मंत्री को ज्ञापन सौंपा मुख्य अतिथि ने पेंशनरों की जायज मांगों को पूर्ण करने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को अवगत कराने की बात कही साथ ही पेंशनरों को स्वस्थ रहने, दीर्घायु होने की मंगलकामनाएं दी इस आयोजन में जिलाध्यक्षों में, श्री के के द्विवेदी जी जगदलपुर, श्री कृपाशंकर मिश्राजी धमतरी, डा आर एम चावड़ा जी बालोद, श्री एस पी विश्वकर्मा जी कोंडागांव, श्री के एल बरेठ जी रायगढ़, श्री जवाहर गुप्ता जी जांजगीर चांपा आदि बड़ी संख्या में पेंशनर्स भाई, बहनों ने भाग लेकर पेंशनर्स डे को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में एक सौ एक 80 वर्ष से ऊपर वालों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग जिला बीजापुर श्री कमलेश कुमार पटेल जी द्वारा 80 वर्ष वालों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत में प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर जी के कर कमलों द्वारा पेंशनरों के हित में बेहतर कार्य करने वाले संघ के पदाधिकारियों को प्रांतीय अवार्ड मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। सभा के अंत में जिला अध्यक्ष एवम उप प्रांताध्यक्ष डी एस राम ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को फूल माला पहनाकर पेंशनर्स डे एवं सम्मान समारोह को सफल बनाने, पेंशनरों के हित में जानकारियां दी गई विशेष*श्री डी आर यादव जी अध्यक्ष तहसील शाखा पत्थलगांव जिला जशपुर एवं श्री पवित्र मोहन बेहरा जी द्वारा बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम में संतोष व्यक्त करते हुए जिला शाखा बीजापुर को पांच हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया पत्तलगाव के पेंशनर्स भाई, बहनों को जिला अध्यक्ष डीएस राम एवं जिला इकाई बीजापुर द्वारा धन्यवाद, साधुवाद, आभार व्यक्त किया गया ।

पेंशनर्स डे17 दिसंबर 2024 वार्षिक महोत्सव संपन्न
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision