RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

कोंडागांव वासियों को टोल मे टैक्स छूट की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,कांग्रेस ने मसोरा टोल नाका का किया घेराव कोंडागांव वासियों को टैक्स छूट देने की रखी मांग

सत्यानंद यादव

 कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे 21 दिसंबर को मसोरा टोल नाका का घेराव कर नाकाबन्दी किया गया। कांग्रेसीयों ने टोल संचालक और सरकार को आड़े हांथों लेकर जमकर नारे बाजी की। जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा सभी टोल नाका मे स्थानीय लोगों को छूट होती है परन्तु कोंडागांव मसोरा स्थित टोल मे स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं है जिसे लेकर पूर्व मे कलेक्टर कोंडागांव से मुलाक़ात कर स्थानीय लोगों को टोल मे छूट देने की मांग रखी गयी थी बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर कोंडागांव जिला कोंग्रेस कमेटी द्वारा नाकाबन्दी टोल घेराव के माध्यम से विरोध प्रकट कर त्वरित रूप से मांग को पूर्ण करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया मांग पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गयी।जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा की अच्छे सड़क मे चलकर टोल टैक्स पटाने का प्रावधान है जिसकी तय दुरी 60 किलोमीटर होती है पर कोंडागांव मे निवासरत लोग मात्र 04 किलोमीटर की दुरी तय कर अगर 60 किलोमीटर दुरी तय करने का टैक्स अदा करते हैँ तो यह सरासर गलत है अवैध वसूली है हम पूर्व मे भी इस वसूली के खिलाफ थे अब भी खिलाफ हैँ स्थानीय जनों को सी जी 27 या स्थानीय आधार कार्ड के आधार पर छूट दी जानी चाहिए।टोल घेराव नकाबन्दी के दौरान जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम उपाध्यक्ष भगवती पटेल शहर कॉग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन इरशाद खान नंदू दीवान संजय करन महिला शहर अध्यक्ष हेमा देवांगन पार्षद योगेंद्र पोयाम शांति पांडे मिना साहू ललिता नेताम गुनमति नायक अनीता पोयाम नीलू देवांगन प्रीति भदौरिया देवेंद्र कोर्राम रविन्द्र दीवान गीतेश बघेल सन्नी चोपड़ा हेमंत भोयर सहित भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!