सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 28 दिसंबर 2024/ बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत कोण्डागांव जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु युवोदय कोंडानार चैंप्स के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम गोड़मा विकासखण्ड फरसगांव में जागरूकता लाने हेतु एक पहल किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत एक जागरूकता रैली के साथ किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन एवं नारों के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम हेतु संदेश दिया गया।
इसके पश्चात् गांव के बीच चौराहे में नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें उपस्थित गांव के बच्चे, युवा, महिलाओं एवं पुरुषों को विवाह हेतु बालक-बालिकाओं के उचित उम्र, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने, साथ ही विवाह होने पर विवाह में सहयोगियों को होने वाले जुर्माने के बारे में बताया गया। चौराहे में उपस्थित समुदाय के सदस्यों को युवोदय कोंडानार चैंप्स द्वारा बाल विवाह रोकने हेतु जानकारी दिया गया एवं जिले को बाल विवाह मुक्त कोंडागांव बनाने हेतु इस अभियान में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह के रोकथाम के लिए शपथ ली गई। इस दौरान युवोदय के जिला समन्वयक देवश्री वर्मा, ब्लॉक समन्वयक कमल किशोर पांडे, सूर्यकांत जैन, स्वयंसेवक – रीता, सरिता, सुशीला, चंद्रमणि, पूजा, पूर्णिमा, प्रियंका, मनीषा,कन्याकुमारी, जमनी, फुलेश्वरी, उमेश, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।