RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आजाद भारत के गुलाम नागरिक है बस्तर का ओबीसी – रितेश पटेल,आरक्षण कटौती के विरोध मे आक्रोषित सामाजिक जन उतरे सड़क पर किया महाबंद चक्कजाम

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार   छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के आह्वान पर कोंडागांव जिले मे समाज द्वारा महाबंद का आयोजन किया गया जिसमे शहर सहित सम्पूर्ण जिला स्वस्फूर्त बंद रहा सामाजिक जन बाईक रैली के साथ शहर मे बंद की अपील करते नजर आये वहीं 11 बजे से नारायणपुर मोड़ कार्यक्रम स्थल पर सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी मे कार्यक्रम विधिवत प्रारम्भ हुआ जहाँ पर बारी बारी से सभी सामाजिक नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा बस्तर मे निवासरत पिछड़ा वर्ग समाज के लोग आजाद देश के गुलाम नागरिक हैँ हमें हमारे मौलिक अधिकारों से वँचित रखा गया है हम बस्तर मे पैदा होकर कोई बहुत बड़ा पाप कर लिए हैँ ऐसा प्रतीत होता है हमें चुनाव लड़ने तक की आजादी नहीं है यह समाज के साथ अन्याय है पिछड़ा वर्ग देश का बाहुल्य वर्ग है प्रदेश मे भी हमारी संख्या 52 प्रतिशत है उसके बावजूद सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पिछड़ा वर्ग को शून्य प्रतिशत आरक्षण मिला है वहीं नगरीय निकाय क्षेत्रों मे भी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण मे कटौती हुई है जिसका सर्व पिछड़ा वर्ग समाज पुरजोर विरोध करता है 30 दिसंबर को तो केवल बस्तर संभाग बंद कर एक दिवसीय चक्का जाम किया गया है आरक्षण कटौती की बहाली नहीं किये जाने पर 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिए जाने पर समाज राजधानी सहित सम्पूर्ण प्रदेश मे प्रदर्शन करेगा।

 

पिछड़ा वर्ग समाज के इस विशाल प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज पार्टी अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति समाज सहित विभिन्न संघ संगठनों का समर्थन मिला कार्यक्रम स्थल मे एस सी समाज एवं कांग्रेस पार्टी ने आकर समर्थन किया इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा पिछली सरकार मे पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की प्रक्रिया विधानसभा मे पूर्ण बहुमत के साथ पारित हुआ था परन्तु महामहिम राज्यपाल के पास जाकर रुक गया अभी राज्य व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा मे सरकार काम करें और समाज को उनका अधिकार दिलाये। एससी नेता लखमू राम टंडन ने कहा पिछड़ा वर्ग को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी को बायकाट कर अपना स्वयं का प्रतिनिधि खडे करने की जरूरत है। समाज के अन्य वक्ताओं ने कहा सरकार बस्तर से पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व को खत्म करना चाहती है इसीलिए आरक्षण मे कटौती की गयी है आज के कार्यक्रम को चेतावनी समझ ले मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन के लिए तैयार रहे सरकार यह तो सिर्फ टाइटल था पिक्चर अभी बाकि है 12 बजे से 04 बजे तक एन एच पूर्ण रूप से जाम रहा आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही बंद व चक्का जाम के दौरान शिक्षा स्वास्थ्य एम्बुलेंस पेट्रोलपंप मीडिया पुलिस जैसे इमरजेंसी सेवाओं को छूट के दायरे मे रखा गया था चक्का जाम के दौरान 15 हजार सामाजिक लोगों के भीड़ के बावजूद एम्बुलेंस के लिए स्वयं सामाजिक जन रास्ता छोड़ दिए कार्यक्रम के सुसंचालन हेतु वालेंटियर बनाया गया था जो की व्यवस्था बनाये रखने मे लगे रहे।

कार्यक्रम पश्चात 04 बजे कार्यक्रम स्थल पर ही एसडीएम कोंडागांव द्वारा महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया गया।ज्ञापन मे पिछड़ा वर्ग आरक्षण कटौती की बहाली सहित 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग रखी गयी समाज की बेटी के संदेहास्पद मौत पर जाँच की मांग की गयी राजाराव पठार मे पिछड़ा वर्ग कार्यक्रम के दौरान असकरण पटेल के हुए मौत पर शासन द्वारा आर्थिक सहायता की मांग की गयी दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश यादव के साथ प्रताड़ित किया जा रहा है दंतेवाड़ा एसपी कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की गयी।कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी परमानंद साहू कांकेर संरक्षक नीलकंठ शार्दुल जिला महामंत्री रैमल दीवान जिला कोषाध्यक्ष आई सी निषाद उपाध्यक्ष फूलचंद दीवान,मनोज देवांगन अमित गुप्ता नरेन्द्र देवांगन दिलीप दीवान बालकुवर प्रधान बिरस साहू,राजेश साहू मंगल राम कौशिक चन्दन साहू,दिनेश यादव ,सुरेश देवांगन, झुमुकलाल दीवान,मंगऊ देवांगन, शंकरलाल, विश्वकर्मा, प्रदीप साहू, कृष्णा, पटेल, यशवंत देवांगन, सुखिया चौहान, ललित देवांगन, अनंत जैन, भारत जैन,भगवती पटेल वर्षा यादव,पुरनिया पटेल,सहित पिछड़ा वर्ग समाज अंतर्गत आने वाले सभी समाज प्रमुख समाजिकजन 15 हजार की संख्या मे मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!