RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली का हुआ शुभारंभ,सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोहर सप्रे ने दिखाई हरी झंडी

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 03 जनवरी 2024/ ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ की थीम पर 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 अंतर्गत आज कोण्डागांव जिले में सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने आज सर्किट हॉउस में हेलमेट जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिले के नागरिकों से दोपहिया वाहनों में आवागमन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत यातायात जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी उपस्थित थे।

शिल्प नगरी का किया अवलोकन सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय शिल्प नगरी का भी भ्रमण किया और यहां के शिल्प कलाकृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकृतियों की सराहना करते हुए सभी एयरपोर्ट में इसे रखने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने उन्हें यहां के कलाकृतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके निर्माण प्रक्रिया तथा बाजारों में मार्केटिंग की व्यवस्था से भी अवगत कराया। इसके पश्चात उन्होंने शिल्पकारों द्वारा बनाए जा रहे बेलमेटल की संपूर्ण प्रक्रिया को देखा। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव एवं जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया भी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!