RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

ग्राम संडसा में 6.840 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 31 जनवरी 2025 आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के ग्राम संडसा में अवैध शराब संग्रहण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग, आशीष कोसम के मार्गदर्शन पर की गई।

जिला आबकारी अधिकारी डिगेश कुमार देवांगन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में आरोपी चंदनलाल नेताम पिता राजू नेताम, निवासी- संडसा, थाना- माकड़ी को अवैध शराब संग्रहण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 6.840 बल्क लीटर अन्य प्रांत उड़ीसा की विदेशी मदिरा स्प्रिट जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य 6,840 रूपए आंका गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है। आबकारी विभाग, कोण्डागांव ने अवैध शराब से जुड़ी शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 077862-42481 जारी किया है, जिस पर 24Û7 सूचना दी जा सकती है।

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मोरजध्वज साहू, सुरेश कुमार, आबकारी आरक्षक कैलाश प्रसाद पाण्डे, नंदकिशोर बघेल, अशोक कुमार मण्डावी, भृत्य विनय बघेल और वाहन चालक राज पारेख उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!