सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 6 फरवरी, 2025: छत्तीसगढ़ राज्य में भारत सरकार के मिशन कगार-2026 (नक्सल उन्मूलन) में तेजी लाने और उसको अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर), आईटीबीपी, कोंडागांव (छ.ग.) के अधीन आने वाली वाहिनियों द्वारा राज्य के धुर नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड में नक्सलियों की पेठ को कम करने और उन पर काबू पाने के लिए नई सी.ओ.बी. खोलने का सिलसिला जारी है। इसी कडी में क्षेत्रीय मुख्यालय, आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी, आईटीबीपी द्वारा 5 फरवरी, 2025 को इसी एक्सिस में कोडलियार, नारायणपुर से लगभग 5 किमी आगे कुतुल इलाके में नई सी.ओ.बी. स्थापित की गई है।
आईटीबीपी की कुतुल चौकी खुलने से वहां निवास करने वाली आबादी के मन में भय समाप्त होगा और उनके दिल में सुरक्षा की भावना पैदा होगी। साथ ही नक्सलियों के मंसूबों पर काफी हद तक लगाम लगेगी और क्षेत्र की जनता को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का मार्ग भी खुलेगा। राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, नरेंद्र सिंह, सेनानी, 41वीं वाहिनी, आईटीबीपी के अधिकारी व जवान, अमित कामले, डी.आई.जी.ए काकेर रेंज, प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, डी.आर.जी. व छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें भी इस मौके पर मौजूद रहीं।