सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 06 फरवरी 2025 / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को बाजारपारा में जागव बोटर कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने ईवीएम प्रदर्शन का निरीक्षण किया और आम नागरिकों से अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की अपील की।
ईवीएम प्रदर्शन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों नगरीय निकायों के सभी वार्डों में ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से परिचित कराना और मतदान में भागीदारी बढ़ाना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार मतदाताओं को दो पदों के लिए मतदान करना है, एक अध्यक्ष के लिए और एक पार्षद के लिए। मतदान अधुरा न रहे इसके लिए जिले के सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों में जागव बोटर अभियान के तहत विशेष शिविरों के माध्यम से ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया समझाई जा रही है, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
आम नागरिकों को मतदान के लिए किया प्रेरित
कलेक्टर दुदावत के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। सभी मतदाता बिना किसी दबाव या भय के मतदान करें और निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव में अपनी भागीदारी दें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 11 फरवरी को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक अवश्य मतदान करने जाएँ और अपने परिवार के सदस्यों, आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कोंडागांव एसडीएम अजय उरांव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रश्मि पोया, सीएमओ दिनेश डे उपस्थित थे।