रायपुर बस्तर के माटी समाचार शिवसेना ने आज अपना वचन पत्र की घोषणा किया उनकी महापौर प्रत्याशी ज्योति सिंह ने बताया कि जब शिवसेना की पार्टी की महापौर बनता है तो हम मुंबई की तर्ज पर पूरी योजना लागू किया जाएगा
शिवसेना उद्धव बाजा साहब ठाकरे नगरीय निकाय चुनाव-2025
वचन पत्र
शिवसेना प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों की जनता से वादा करती हैं कि निकायों में शिवसेना की पार्षद / महापौर / अध्यक्ष बनने के बाद हम उस क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र की जनता के हित के निम्नांकित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का वचन देते है
• मुम्बई में विगत 25-30 सालों से काबिज शिवसेना 3 करोड से अधिक व्यक्तियों के लिये काम कर रही है। यदि हमें मौका दिया जाता है जो हम आपके क्षेत्र को भी मुम्बई जैसा विकासशील बनाने का वचन देते है ।
• यदि हमारे महापौर को सेवा का अवसर मिलता है तो शहर को क्लीन, ग्रीन एंड स्मार्ट सिटी मुम्बई की तर्ज पर बनाने का वचन देते है ।
यदि हमारे महापौर की जीत दर्ज होती है तो राशन की चांवल व अन्य सामान घर पहुंच कर दी जायेगी ।
हर साल गरीब बच्चियों की शादी बाला साहब कन्यादान योजना के तहत निःशुल्क कराई जायेगी साथ ही 1 लाख कन्यादान दिया जायेगा ।
निगम का काम कचरा उठाने का है, इसलिये शिवसेना यूजर वार्ज खतम कर देगी ।
बाला साहब दवाखाना के तहत हर वार्ड में निःशुल्क दवाखाना की व्यवस्था की जायेगा ।
तालाबों का संरक्षण व संवर्धन की जायेर्गः ।
शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था ।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक चौराहों व स्कूल कालेज के समीप सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाना
श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2500 / से 6000 /- रूपये तक किया जायेगा ।
अनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने की दिशा में प्रयास करना ।
कर सकतकर उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान हेतु प्रयास करना ।
• आनलाईन भक्न अनुज्ञा की सुविधा दिया जाना ।
• मकान आवंटन प्रक्रिया को सरलीकृत एवं पारदर्शी कर आवासहीनों का पात्रतानुसार मकान दिया जायेगा ।
• वाहों की सफाई का ठेका महिला समूह को दिया जायेगा।
• सोसायटी का ठेका महिला समूहों को दिया जायेगा ।
• विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क लायब्रेरी की व्यवस्था की जायेगी ।
• दशमात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमकों में पानी टेक निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा ।
स्कूल यूनीफार्म में बस की निःशुल्क सुविधा दी जायेगी ।
शहर का मूलमुक्त कर सकते अभियान बलाई जायेगी ।
बेरोजगारों और ध्ाओं के लिये ई-लर्निंग केन्द्र की स्थापना
नगर निकाय के स्कूलों से उत्तीर्ण छात्रों को निकाय में नौकरी की प्राथमिकता रहेगी।
चलित ठेले वालों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के चनुख स्थानों में चयन कर वेडिंग जोन पर व्यवसाय हेतु स्थान दिया जायेगा ।
विकास कार्य में पारदर्शी सामूहिक जिम्मेदारी की जायेगी
• पात्रतानुसार वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोंगों को पेंशन सुविधा सुनिश्चित किया जायेगा ।
• सर्वसुविधायुक्त आंगनबाडी, जन्म मृत्यु विवाह प्रमाण पत्र के लिये यूथ हब खोले जायेंगे जिसमें नौकरी और कार्य दोनों एक साथ होंगे ।
आवारा पशुओं के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी। गाय को राज्य पशु घोषित करने मांग की जायेगी ।
रोड, रास्ता, नाली, प्रकाश व्यवस्था की उचित व्यवस्था की जायेगी ।
शहरों जर्जर बीएसयूपी को तोडकर नया बनाया जायेगा ।

नगरी निकाय चुनाव में शेषन ने अपना वचन पत्र की घोषणा किया सार्वजनिक
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram