RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

165 बटा० सी०आर०पी०एफ द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार 165 बटा० के०रि०पु०बल द्वारा आयोजित किया गया एफ०ओ०बी० गोलाकोंडा मे सिविक एक्शन कार्यकम चिकित्सा शिविर एवं सामुहिक भोज का कार्यकम, जिसमे छोटा भटटीगुडा बडा भटटीगुडा एवं गोलाकोंडा के आसपास के ग्रामीणो ने जोश के साथ उपस्थिती दर्ज कराई एवं प्रशन्नता जाहिर की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन एंव सुरक्षा बलो के मध्य विश्वास एवं सहयोग की भावना को बल मिलेगा ।

इस पहल के माध्यम से छोटा भट्टीगुडा, बडा भ‌ट्टीगुडा, एवं आसपास के गांव के लोगों को आवश्यक सामग्री और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गई। इस दौरान ग्रमीणों को पानी की टंकी, सोलर लैम्प, कम्बल, साडी, गमछा, चप्पल, शाल एवं अन्य सामग्री को वितरित किया गया, जिससे उनके दैनिक जीवन में सुविधा हो सके। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, नोट बुक्स और स्टेशनरी किट दिए गये, जिससे उनका भविष्य सशक्त हो सकें। साथ ही रसोई में उपयोगी थालियां, बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें ग्रामीणें को स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाईयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर राकेश कुमार, कमांन्डेंट 165 बटा०,  विजय शंकर सिंह (द्वि०कमा० अधिकारी). पंकज कुमार सैनी (सहा० कमा०) एवं शश्वत मनु (सहा० कमा०) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें हर संभव सहायता का अश्वासन दिया। कार्यकम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों को खानपान आदि कराया गया। इस कार्यकम को स्थानीय लोगों से सकारात्मक प्रतिकिया मिली, और उन्होने सीआरपीएफ द्वारा किए गए इस प्रयास के लिए आभार प्रकट किया। ऐसे सामुदयिक अभियानों के मध्यम से सीआरपीएफ न केवल सुरक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच की दूरी को समाप्त करते हुए क्षेत्र में शांति और विकास की नई राह खोल रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!