RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शंकर नगर वार्ड 30की प्रत्याशी सविता मौर्य के प्रति जनता में जबरदस्त रूझान, जीत तय

अमृत सिंह

 रायपुर बस्तर के माटी समाचार निकाय चुनाव-25 नगर पालिक निगम रायपुर, वार्ड क्रमांक-30 शंकर नगर वार्ड की प्रत्याशी श्री मति सविता मौर्य कैमरा छाप निशान से चुनाव लड़ रही हैं। मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, मिलनसार, ईमानदार और स्वच्छ छबि का सविता मौर्य के प्रति जनता में जबरदस्त रूझान है। श्रीमति सविता मौर्य कर्मठ, उत्साही उम्मीदवार के रूप में उनकी जीत लगभग तय माना जा रहा है। समाजसेवा की प्रबल भावना के साथ हमेशा जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में लोगों के दुख-दर्द में सहभागी बने, अब वे निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने के बाद वार्ड में विकास का गंगा बहाना चाहती हैं। बता दें कि श्रीमति सविता मौर्य वार्ड में पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे दूसरे प्रत्याशियों के लिए चुनौती बनकर उभरी हैं, इस संबंध में जनता से राय लेने पर वे सीधे तौर पर श्रीमति सविता मौर्य को भावी विजयी प्रत्याशी के रूप में स्वीकार रहे हैं। श्रीमति सविता मौर्य लगातार वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनता से सीधे रूबरू हो रहीं हैं। जगह-जगह उनका भव्य स्वागत एवं आवभगत किया जा रहा है। श्रीमति सविता मौर्य ने जनता से वादा किया है कि वे चुनाव जीतते ही वार्ड के विकास पर ध्यान देगीऔर जनता की समस्या पर त्वरित एवं तुरंत निदान पर भी सीधी कार्यवाही करेगी। वार्ड में बदलाव की ब्यार है, जनता भी श्रीमति सविता मौर्य को भावी विजयी पार्षद प्रत्याशी के रूप देख रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!