बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
दिनांक 14/02/2025 को कैम्प नम्बी से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से कोबरा 202 के आरक्षक अरूण कुमार यादव को चोंट आई है।
घायल जवान को Evacuate कर बीजापुर लाया गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है ।
घायल जवान की हालत सामान्य एवं खतरे से बाहर हैl