RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अवैध सागौन की तस्करी करते टिप्पर वाहन जप्त, राजसात की कार्रवाई जारी

बीजापुर बस्तर के माटी
आज दिनांक को परिक्षेत्र अधिकारी आइटीआर बफर इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर के  दीपक कुमार बघेल को दूरभाष के द्वारा अज्ञात मुखबिर के सूचना के आधार पर सामान्य

वन मंडल एवं इंद्रावती टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम द्वारा जांच नाका बीजापुर  के पास घेराबंदी किया गया जिसमें अज्ञात वाहन जिसका नंबर प्लेट नहीं था उसमें  तीन नग

सागौन का लट्ठा जो(0•939 घन मीटर )था जो अवैध रूप से परिवहन करते हुए बीजापुर लाया जा रहा था जिसे जप्त कर पी• ओ• आर• क्रमांक 2909/ 21 दिनांक 16/ 2 /25 पंजीबद्ध कर राजसात की कार्रवाई की जा रही है

उक्त कार्रवाई के दौरान एक और वाहन शंका के आधार पर  जप्त किया गया है वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है इसके आधार पर आगे की कारवाई किया जावेगा|

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!