बीजापुर बस्तर के माटी
आज दिनांक को परिक्षेत्र अधिकारी आइटीआर बफर इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर के दीपक कुमार बघेल को दूरभाष के द्वारा अज्ञात मुखबिर के सूचना के आधार पर सामान्य

वन मंडल एवं इंद्रावती टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम द्वारा जांच नाका बीजापुर के पास घेराबंदी किया गया जिसमें अज्ञात वाहन जिसका नंबर प्लेट नहीं था उसमें तीन नग

सागौन का लट्ठा जो(0•939 घन मीटर )था जो अवैध रूप से परिवहन करते हुए बीजापुर लाया जा रहा था जिसे जप्त कर पी• ओ• आर• क्रमांक 2909/ 21 दिनांक 16/ 2 /25 पंजीबद्ध कर राजसात की कार्रवाई की जा रही है

उक्त कार्रवाई के दौरान एक और वाहन शंका के आधार पर जप्त किया गया है वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है इसके आधार पर आगे की कारवाई किया जावेगा|
