घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार
🟨बीजापुर जिला के थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत FOB पुजारी कांकेर के समीप ग्राम तामिलभटटी के जंगलों में माओवादियों के द्वारा बनाये गये 70 फिट ऊंचे माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया।
🟨थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुजारीकांकेर में कैम्प स्थापना के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं केरिपु के द्वारा चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने किया माओवादी स्मारक ध्वस्त।
🟨माओवादियों के बटालियन एरिया में नवीन कैम्प स्थापना होने के बाद से क्षेत्र में निर्मित माओवादियों के कई स्मारक एवं प्रशिक्षण केन्द्र को जवानों के द्वारा ध्वस्त किया गया है।
🟨संकल्प, मार्च 2026 के तर्ज पर सुरक्षा बलों के द्वारा कार्य करते हुए क्षेत्र को नक्सल मुक्त कराने की दिशा में अभियान चलाकर, जन जागरूकता एवं संवाद के माध्यम से लगातार प्रयास किये जा रहे है।