
मुड़गेलमाल: ग्राम पंचायत मुड़गेलमाल में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। सरपंच केशरी सिंह नागेश और उपसरपंच खीरसिंधु नागेश के साथ 20 पंचों ने विधिवत शपथ ली और गांव के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई।
शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सरपंच केशरी सिंह नागेश ने पहले ही शपथ ग्रहण कर ली थी, जबकि बुधवार को शेष 20 पंचों ने भी औपचारिक रूप से अपने दायित्वों को ग्रहण किया।

उपसरपंच खीरसिंधु नागेश ने कहा, “हमारी प्राथमिकता ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।”
ग्राम पंचायत सचिव और अन्य अधिकारियों ने पंचों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नई पंचायत टीम गांव के विकास को नई दिशा देगी।
शपथ लेने वाले पंचों में कुमारी नेताम, लेबनी बाई यादव, जय मणि यादव, गौर कारण ध्रुव, रुक्मणी जगत, ज्ञानेंद्री, जयप्रकाश जगत, वेद कुमार यादव, डोमार सिंह नागेश, विलास बाई, चतुरी बाई यादव, भरत भाई माझी, जहाज बाई माझी, हम प्रकाश नेम, खीर सिंदूर नागेश, रूसिला नेता, झुमका लाल नेम, रत्न बाई यादव और मथु,रा ताराचंद शामिल हैं।

गांव के विकास कार्यों में तेजी लाने के संकल्प के साथ नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।