सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोण्डागांव नगर पालिका पालिका परिषद कोण्डागांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरपति पटेल और सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुख्य आथित्य में बालक छात्रावास खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक लता उसेंडी, विधायक नीलकंठ टेकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवक राम नेताम, नगर पालिका चुनाव प्रभारी शुभाऊ कश्यप पूर्व जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा समेत कई जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे। जंहा पर के एसडीएम ने नगर पालिका के सभी पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पार्षद पद कोई साधारण पद नहीं है, बल्कि राजनीति की पहली सीढ़ी है।उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, मैं भी पार्षद से राजनीति में आया और फिर मुख्यमंत्री बना, अब विधानसभा अध्यक्ष हूं। अगर आप जनता की सेवा करेंगे तो आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
डॉ. सिंह ने ठेकेदारी संस्कृति पर प्रहार करते हुए पार्षदों को चेतावनी दी कि वे केवल ठेकेदारी के लिए राजनीति में न आएं, बल्कि जनसेवा को प्राथमिकता दें। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप घोषणा की है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा,नक्सल वाद को खत्म करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है ।डॉ. रमन सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत पर खुशी जताईऔर इसे जनता की शक्ति का परिणाम बताया। उन्होंने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई दीऔर आशा व्यक्त की कि वे नगर के विकास और जनसेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर कुणाल दुधावत पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ,नगर के गणमान्य नागरिक, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।