राजु तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 19 मार्च 2025/ जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास, सुकमा के 04 विद्यार्थियों का चयन मानक इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। प्रिंसिपल टीडी दास ने बताया कि कक्षा 8वीं से तेजस राठी के द्वारा ब्लैकबोर्ड क्लीनिंग डिवाईस व कु. काव्या चौरसिया के द्वारा सेप्टी अम्ब्रैला डिवाईस और कक्षा 10वीं से कु. निधि सिंह के द्वारा डस्ट क्लीनर विथ हिडन गैजेट व कु. नैंसी नाग के द्वारा सोलर पावर ग्लब्स आईडिया का चयन हुआ है।
संस्था के मेधावी छात्रों के आईडिया को साकार होने के उपलक्ष्य में 10 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है। इंस्पायर अवार्ड के चयनित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन विज्ञान शिक्षिका शारदा तिवारी के द्वारा किया गया था। प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।