RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ प्रवास का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि वे बिलासपुर की सभा में अपने किए वादों को अमली जामा पहनाएँगे-गोपाल साहू

अमृत सिंह

रायपुर बस्तर के माटी समाचार, 28 मार्च 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रवास पर स्वागत करते हुए कहा है कि श्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को अपने संकल्प पत्र के वादे कब पूरा करेगी। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा है कि भाजपा ने 2024 में अपने संकल्प पत्र में घोषणाएं की थी, जिसमें महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलिंडर देने कहा था जो कि हर बार की तरह जुमला ही निकला और उसने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सिर्फ ठगने का काम ही किया है. इसके अलावा भाजपा ने संकल्प पत्र में फ्री बिजली,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने,घरों में सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्ध कराने की बात कही थी.

उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में भाजपा की साय सरकार जनता की उम्मीदों पर विफल साबित हो चुकी है। सरकार से युवा, किसान, महिला, मजदूर, विद्यार्थी, अनुसूचित जाति, जनजाति हर वर्ग के लोग निराश हैं। सब सरकार से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं,3100 रू. एकमुश्त एवं धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 112 रू., कुल 3217 रू. नहीं मिलने से किसान हताश और परेशान हैं,सत्ता के संरक्षण में जगह-जगह अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स, नशीली दवाई बिक रहा है,सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। अस्पतालों में दवाइयां, चिकित्सकीय टेस्टिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है,3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी, 1 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी पर आज तक इनको पूरा नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ में हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी खुलेआम रिश्वत मांग रहें हैं.
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि मोदी जी और प्रदेश सरकार जनता के साथ किये वादों को पूरा करे और प्रदेश की जनता से धोखा करना बंद करे. अन्यथा आम आदमी पार्टी आम जनता को साथ लेकर जनता के हक़ और मांगों के लिए आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेगी.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!