सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – ग्राम पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण किये जाने की मांग को लेकर 17 मार्च से धरना पर बैठे है लगातार आंदोलनरत है मांगों को जायज ठहराते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम के साथ टीम धरना स्थल पर पहुंच सचिवों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया कहा कांग्रेस पार्टी आपकी मांगों का समर्थन करती है भाजपा अपने घोषणा पत्र पर अमल करते हुए तत्काल मांग को पूरा करें क्योंकि मोदी की गारंटी के तहत 100 दिनों में मांग पूरी होनी थी आज 400 दिनों से अधिक हो गए हैँ क्या यही है मोदी की गारंटी। भाजपा के कथनी और करनी में यही अंतर है सत्ता में आने से पहले घोषणाएँ बड़ी बड़ी करते हैँ और सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैँ यही भाजपा की असलियत है कांग्रेस पार्टी आपके साथ आपके लड़ाई में आपके साथ हैँ आपका सम्पूर्ण समर्थन करती है और मांग के पूरा होते तक हम आपके साथ रहेंगे।समर्थन में पहुंचे कांग्रेसियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम पीसीसी सचिव सकुर खान जिला कांग्रेस महामंत्री रितेश पटेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सह पार्षद श्रीमती हेमा देवांगन मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन प्रवक्ता प्रीति भदौरिया सहित कांग्रेस जन शामिल रहे।