RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

लता उसेंडी ने दिया कोंडागांव को 70 करोड़ कि लागत के 50 किमी सड़क पुल पुलिया कि विकास कार्यों कि सौगात,विकास कार्यों में राशि कि नहीं होगी कमी

सत्यानंन्द यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार कोंडागांव कि लोकप्रिय विधायक भाजपा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बस्तर प्राधिकरण कि उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कोंडागांव विधानसभा के कई गांव के लोगो कि मांग थीं कि पुल, सड़क मिले जो कि विगत कई वर्षों से लगातार मांग कि जा रही थी जिसे लता उसेंडी ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में लगभग 15 रोड पुल पुलिया सड़क जिसकी लागत 70 करोड़ के लगभग है जिसे कर दिखाया ।
लता उसेंडी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उप मुख्यमंत्री एवं लोनिवि मंत्री अरुण साव जी वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को बजट में जोड़ने के लिए धन्यवाद देते हुवे क्षेत्र कि जनता कि और से आभार व्यक्त किया ।

जैसे ही कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को पता चला कि उनकी कई सालों कि मांग को कुछ ही समय 15 माह के कार्यकाल में ही विधायक ने पूरी कर दी लगातार फोन के माध्यम से ग्रामीणों ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते रहे l
जबकि लता उसेंडी इतने व्यस्तम होने के बावजूद क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा लगे रहती है ।

ऐसे पुल पुलिया सड़क जो लगातार ग्रामीण कई सालों से मांग रख रहे थे इसके पहले भी पूर्व के जनप्रतिनिधि से भी मांग कि जा रही थी लेकिन उसे अनदेखा किया जा रहा था जिसे लता उसेंडी ने इतने सालों कि क्षेत्रवासियों कि मांग को पूरी कर विकास कि सौगात दिया। जो रोड और पुल पुलिया स्वीकृत हुए हैं उनमें सभी के कई सालों से मांग कि जा रही थी लेमडी से सामपुर रोड तक 3किमी रोड पुलिया नेवता से जूनापानी रोड़ 4किमीटर रोड पुलिया
मालकोट बड़ेपारा से किवईबालेंगा रोड तक 3 किमी,
चालका से चोडंग तक 4कि, मी सड़क पुल पुलिया
डीएनके दारूभट्ठी से खूबडोबरा तक रोड पुल पुलिया 3कि, मी,
हीरावण्डी से बालेगा तक पुल पुलियो सहित लं.4 किमी.
ग्राम पंचायत तोरण्डी केरापदर से सोडामा मार्ग तक लं.4 कि०मी. पुल पुलियों सहित ग्राम पंचायत भीरागांव से सड़क पारा बरकई तक पुल पुलियों सहित लं.5 किमी. ग्राम पंचायत बिजोली में घोडसोरा मुख्य मार्ग से बिजागुढ़ा तक पुल पुलियों सहित डामरीकरण लं.3.00 किमी. भीरावण्ड से बोरबोला मार्ग पुल पुलियों सहित डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य लं.3.5 किमी. ग्राम पंचायत बालोण्ड से बालोण्ड में कालीपारा से हुक्काबेड़ा पाथरी तक पुल पुलिया सहित डामरीकरण कार्य लं.2 किमी. उदेंगा से काटागांव मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लम्बाई 5.00 किमी. सुकुरपाल भवन से भालूडोंगरी मार्ग पुल पुलिया रोड़ 3 किमी, इस प्रकार कोंडागांव विधानसभा के माकडी ब्लॉक और कोंडागांव ब्लॉक में लगभग 70 करोड़ कि लागत कि 50 किमी रोड पुल पुलिया कि स्वीकृती मिली है ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!