RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 201 बेटियों के माता पिता का सम्मान करेगी नव सृजन मंच,केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने कार्यक्रम स्थल पर लगेंगे हेल्प डेस्क

अमृत सिंह


रायपुर बस्तर के माटी समाचार चैत्र नवरात्रि के पवन अवसर पर आदि शक्ति की आराधना के साथ सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है संस्था द्वारा यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है दिनांक 2 अप्रैल को वृंदावन हाल सिविल लाइन में सम्पन्न होने वाले बिटिया जन्मोत्सव के आयोजन में 201 ऐसी बेटियों का सम्मान किया जाएगा जो 6 माह के अंदर जन्मी है बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने बेटियों के माता पिता को सम्मान पत्र के साथ बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट जिसने फ्रॉक व अन्य उपयोगी वस्तुएं होंगी उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी साथ ही 201 कन्याओं का पूजन भी आदि शक्ति के रूप में किया जाएगा बिटिया के जन्म के बाद माता का आहार पोषण कैसा हो इसकी जानकारी भी आहार विशेषज्ञ डॉ शिल्पी अनुभूति द्वारा कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाए जैसे नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना मातृत्व सुरक्षा योजना की जानकारी भी कार्यक्रम दौरान महिला बाल विकाश विभाग द्वारा दी जाएगी और हेल्प डेस्क लगाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल में ही जिन योजनाओ से जोड़ा जा सकता है उन योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा जिसके लिए महिला एवं बाल विकाश के सहयोग से सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकाश मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और विशिष्ट अतिथि महापौर मिनल चौबे की उपस्थिति में बेटियों का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न होगा नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने विगत कई वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है वर्ष में दो बार शरद नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में वृहद आयोजन होता है साथ ही बीच बीच मे सरकारी अस्पतालों में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने आयोजन साल भर होते रहता है बिटिया जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान नन्ही माताओं का कन्या पूजन और कन्या भोज का कार्यक्रम भी संपन्न होगा संस्था नवसृजन मंच के सदस्यगण जिनमे अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन किशोर महानन्द डा प्रीति सतपथी, मनीषा सिंह, डा रश्मि चावरे, विनय शर्मा, मनोज जैन, नरेश नामदेव डॉ यूलेन्द्र राजपूत, श्रध्दा राजपूत राजेश साहू सहित राजधानी की प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़े प्रमुखजन इस आयोजन को सफल बनाने अपना योगदान दे रहे है
अमरजीत सिंह छाबड़ा
प्रदेश अध्यक्ष
नवसृजन मंच छग
9669150717

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!