थाना इंदागांव पुलिस ने सट्टा पट्टी के अवैध खेल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धुर्वागुड़ी के तेंदू पार्टी जाने वाले रास्ते पर नाला पुल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी का संचालन कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी, जहां हरदू राम नायक (पिता – दसरू राम नायक, उम्र – 62 वर्ष, निवासी – ग्राम धुर्वागुड़ी) को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया। लोगों को अधिक धन कमाने की लालच के बहाने देकर अंकों की हेरा फेरी कर अधिक धन कमाने की बात कह रहा था और गलत उपाय से पैसा कमा रहा था । मौके से पुलिस ने एक सट्टा पट्टी जब्त की, जिसमें 1450 रुपए की अंकों में लिखी हुई सट्टा राशि दर्ज थी। साथ ही, 1450 रुपए नगद भी बरामद किए गए। अमली पदर तहसील क्षेत्र में ऐसे कई और जगह है जहां सट्टा जुआ खेलाया जाता है ।लोगों को अधिक धन कमाने के लालच देकर जुआ सट्टा पट्टी लिखा जाता है और लोगों से पैसा ऐंठा जाता है । जो की सरकार की नजर मैं एक गैर कानूनी काम माना जाता है । गलत तरीका उपयोग कर पैसा कमाने का इस धंधा कई दिनों से क्षेत्र में चले आ रहा है । क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जहां भोले भाले जनता का गाड़ी कमाई व किसानों के मेहनत के पैसों को जुआ, सट्टा और दारू में बर्बाद करने के लिए , हर जगह एजेंट मौजूद है । गरियाबंद जिले के एस.पी. श्री निखिल कुमार राखेचा ने कहा है ,जहां पर भी गैर कानूनी तरीके से जुआ सट्टा व दारू का अवैध कार्य किया जा रहा हो, उसको बताने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है । ताकि उसके ऊपर नकेल कसा जा सके और जिले को नशा और जुए मुक्त कर , आशा की एक नई किरण जगाया जा सके । जिसको लेकर सरकार नए सवेरा नमक एक कार्यक्रम भी चला रहा है । कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने भी कल , कोयबा जन समस्या शिविर में नशा मुक्ति केंद्र का जिक्र किया था और जहां पर भी इस तरह का नशेड़ियों व जुआड़ी हैं, उनको गरियाबंद स्थित नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उपचार करने की सलाह दी है ।

दिनांक 27 03 2025 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना इंदा गांव ले जाकर गहराई से पूछताछ शुरू कर दी है। उसके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 6 (क) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में इस तरह की कोई अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज में अपराध को रोका जा सके ।