अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार बोहरही धाम, पथरी (रायपुर): किरनापार यादव ठेठवार समाज ने आज बोहरही धाम पथरी में अपने वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया कि यह आयोजन भक्तिमय माहौल में भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष राजिम महासभा, श्री गुलेंद्र यदु जी ने शिरकत की। उन्होंने किरनापार द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन और जन्माष्टमी जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने किरनापार के पदाधिकारियों की कर्मठता और उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए राज महासभा में उनके सक्रिय योगदान को भी रेखांकित किया।
युवा प्रकोष्ठ महासभा राजिम के प्रांताध्यक्ष, श्री परमानंद यदु जी ने सामाजिक समरसता के माध्यम से समाज के संगठित होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज समाज एकजुट हो रहा है और आने वाले समय में इसका सकारात्मक परिणाम अवश्य दिखाई देगा।
महासभा राजिम के प्रांतीय महासचिव, श्री नरोत्तम यदु जी ने समाज की संगठनात्मक मजबूती पर अपने विचार व्यक्त किए।
महिला प्रकोष्ठ महासभा राजिम की प्रांताध्यक्ष, श्रीमती ललिता यदु जी ने अधिवेशन में महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारी बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
रायपुर राज के अध्यक्ष, श्री संतोष यदु जी ने किरनापार की संगठनात्मक एकता की सराहना करते हुए कहा कि किरनापार आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पार है और यह पार राज महासभा में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।
किरनापार पार के अध्यक्ष श्री कुलेश्वर यदु जी ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से चंदन, गुलाल, बेच और गमछा भेंटकर स्वागत किया। अतिथियों के प्रेरणादायक उद्बोधन के पश्चात उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
अधिवेशन के अंत में किरनापार पार के अध्यक्ष श्री कुलेश्वर यदु जी ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस गरिमामय आयोजन में रायपुर राज के महासचिव श्री मनीराम यादव जी, कोषाध्यक्ष श्री शोभाराम यदु जी, रायपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष श्री हरिराम यदु जी, रायपुर राज के संरक्षक श्री रामजीवन यदु जी, महासभा राजिम के प्रचार प्रसार मंत्री श्री बसन्त यदु जी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रायपुर राज श्री महेश यदु जी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री गंगोत्री यदु जी, महिला प्रकोष्ठ महासचिव रायपुर राज श्रीमती केशरी यदु जी, महिला प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष रायपुर राज श्रीमती दुर्गेशनंदनी सहित किरनापार पार के उपाध्यक्ष श्री आत्मा राम यदु, उपाध्यक्ष श्री जनकराम यदु, कोषाध्यक्ष कमलेश यदु, सचिव बंशीलाल यदु, संरक्षक श्री मनीराम यदु, नारायण यदु, सलाहकार आत्माराम यदु, आशाराम यदु, भागवत यदु, सभा पति मनोहर यदु, गणेश यदु, परदेशी यदु, सहकोषाध्यक्ष दिलीप यदु, सहसचिव राजेश यदु, प्रवक्ता उमेश यदु, कार्यकारणीय पंच शिव यदु, नंदलाल यदु, बलराम यदु, रिखी यदु, नंदा यदु, जनक राम यदु, परमेश्वर (गोलू) यदु, यशवंत (गोलु) यदु, चपरासी आनंद राम यदु, अश्वनी यदु, भुजबल यदु, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनेश्वर यादव, उपाध्यक्ष मनोज यदु, कोषाध्यक्ष गज्जु यदु, सचिव प्रकाश यदु, संरक्षक नत्थुराम यदु, रवि यदु, सलाहकार रामप्रसाद यदु, प्रवक्ता संदीप यदु, संगठन मंत्री लीलाधर यदु, देवकुमार यदु, सदस्य पप्पु यदु, श्रवन यदु, टाकेश्वर यदु, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष यशोदा यदु, उपाध्यक्ष शशी यदु, कोषाध्यक्ष शोभा यदु, सचिव संतोषी यदु, संरक्षक हेमप्रभा यदु, सलाहकार दुलारी यदु, संगठन मंत्री तारा यदु, जानकी यदु, कंचन यदु, खेमीन यदु और सदस्य कुमारी यदु, पुर्णिमा यदु, लीला यदु, सती यदु, कुमारी यदु, गीता यदु, बिम्ला यदु, रुखमणी सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह वार्षिक अधिवेशन किरनापार यादव ठेठवार समाज की एकता, शक्ति और सामाजिक समरसता की जीवंत मिसाल रहा।