अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार/दिनांक-02/04/25 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सतनामी समाज की आस्था और श्रद्धा के केंद्र परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करना समाज के लिए गर्व का विषय है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने भंडारपुरी धाम में निर्माणाधीन मोती महल को पूर्ण करने हेतु 17 करोड़ से अधिक रुपये के बजट का प्रावधान किया है। साथ ही, गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भव्य मेले के अनुदान को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मुख्य प्रवेश द्वार से गुरु द्वारा तक सेड निर्माण की भी घोषणा की गई है, जिससे भुइयां नापने वाले श्रद्धालुओं को धूप से राहत मिल सके।
वही मुंगेली जिला में गुरु बालकदास साहेब जी के शहादत स्थल औराबांधा को तीर्थस्थल का दर्जा प्रदान करने एवं वहां करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में यहां धारा 144 लागू है और दर्शन पर रोक है, लेकिन अब इस स्थल पर व्यापक सुविधाओं का विकास और विस्तार किया जाएगा।
इन ऐतिहासिक निर्णयों के लिए आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन, गुरु खुशवंत साहेब जी ने उनके पिता श्री राजागुरु,धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी के सानिध्य में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से मुख्यमंत्री निवास में भेंट कर आभार व्यक्त किया और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरु खुशवंत साहेब जी के निरंतर प्रयासों से सतनामी समाज के तीर्थ स्थलों के विकास को गति मिल रही है। उनके नेतृत्व में समाज की आस्था को संबल प्रदान करने हेतु यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सतनामी समाज के उत्थान हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे।