RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

क्या आप जानते है !भारत का नंबर वन यूनिवर्सिटी,जहां एडमिशन खर्च सिर्फ 5 रुपया,महीने का सिंगिल रूम 240 और मेस 750


देश की नंबर वन यूनिवर्सिटी JNU में पढ़ाई और हॉस्टल खर्च बेहद कम, जानिए पूरी जानकारी

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को देश की टॉप यूनिवर्सिटी में गिना जाता है। यहां न केवल पढ़ाई का माहौल बल्कि छात्रों के लिए सुविधाएं भी बेहद खास और किफायती हैं। यही वजह है कि देशभर के हर राज्य से हजारों छात्र हर साल JNU में दाखिला लेने के लिए आवेदन करते हैं।

JNU को उसकी शैक्षणिक गुणवत्ता, रिसर्च में योगदान और छात्र जीवन की विविधता के कारण देश का ‘नंबर वन विश्वविद्यालय’ माना जाता है। यहां की खासियत यह है कि कम खर्च में भी छात्र उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए हॉस्टल और पढ़ाई का खर्चा कितना है?

JNU में पढ़ाई का खर्चा बहुत कम है। यहां एडमिशन के समय महज़ ₹5 स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन और ₹50 सिक्योरिटी फीस ली जाती है। ये सिक्योरिटी अमाउंट पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद रिफंड कर दिया जाता है।

अगर छात्र हॉस्टल में रहना चाहता है तो उसे पहले इसके लिए आवेदन करना होता है। हॉस्टल की फीस भी बेहद मामूली है:

  • सिंगल रूम हॉस्टल फीस: ₹240 प्रति महीना
  • डबल रूम हॉस्टल फीस: ₹120 प्रति महीना
  • मैस (खाने) का खर्च: लगभग ₹750 प्रति महीना
  • न्यूज़पेपर के लिए: ₹15 प्रति साल

JNU में कुल 18 हॉस्टल हैं, जहां लगभग 5500 छात्र रह सकते हैं। यहां का वातावरण न केवल पढ़ाई के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि देशभर के छात्रों के साथ सांस्कृतिक और वैचारिक आदान-प्रदान का भी मौका मिलता है।

JNU क्यों बनता है छात्रों की पहली पसंद?

JNU सिर्फ एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक विचारधारा का केंद्र भी है। यहां पढ़ाई से लेकर बहस, संवाद और शोध को विशेष महत्व दिया जाता है। कई छात्र यहां आकर न केवल अपना सपना पूरा करते हैं, बल्कि देश और समाज को नई दिशा देने वाले लीडर भी बनते हैं।

जहां एक ओर निजी यूनिवर्सिटियां लाखों की फीस लेकर शिक्षा देती हैं, वहीं JNU दिल्ली जैसे शहर में भी न्यूनतम खर्च में बेहतरीन शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करता है।

यही वजह है कि JNU आज भी लाखों युवाओं का सपना है — एक ऐसा सपना जो कम खर्च में भी साकार हो सकता है।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

8 मई से रायपुर में गूंजेगा क्रिकेट का दिव्यांगनाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे टूर्नामेंट की अध्यक्षता,दिव्यांगजनों के साहस का प्रतीक बनेगा रायपुर, राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट की कमान संभालेंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!