RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

8 मई से रायपुर में गूंजेगा क्रिकेट का दिव्यांगनाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे टूर्नामेंट की अध्यक्षता,दिव्यांगजनों के साहस का प्रतीक बनेगा रायपुर, राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट की कमान संभालेंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

अमृत सिंह

रायपुर बस्तर के माटी समाचार 6 अप्रैल राजधानी रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 8 मई से 14 मई 2025 तक आयोजित होने जा रही “श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-2)” को लेकर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की कोर कमेटी के सदस्यों ने रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट की एवं उन्हें टूर्नामेंट की अध्यक्षता हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्री रवि चौहान, सेंट्रल जोन चेयरमैन श्री मनोज कुमार अग्रवाल, इंडिया कोर मेंबर श्री अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य सचिव श्री श्रीमंत झा, जॉइंट सेक्रेटरी श्री एस. मनमद राव एवं अन्य कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजकों को आश्वस्त करते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट दिव्यांगजनों के साहस, संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतीक है। समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला यह आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है। मैं इस आयोजन को सफल बनाने हेतु हर संभव सहयोग करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में देशभर से 128 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जो निश्चित ही युवाओं को प्रेरणा देगा और समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की भावना को और प्रबल करेगा।

सांसद श्री अग्रवाल ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की मंगलकामनाएँ देते हुए आयोजकों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित कीं हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

8 मई से रायपुर में गूंजेगा क्रिकेट का दिव्यांगनाद, सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे टूर्नामेंट की अध्यक्षता,दिव्यांगजनों के साहस का प्रतीक बनेगा रायपुर, राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट की कमान संभालेंगे सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!