अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार चेत्र नवरात्र और रामनवमी के उपलक्ष्य पर ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम में एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन और मां मालती देवी फाउंडेशन के नेतृत्व में हिंदी, छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी -1 के सभी कलाकारों ने कंकाली तालाब के पास भक्तिमय ढंग से भव्य स्वागत किया। इस दौरान छालीवुड के मशहूर निर्माता मोहित कुमार साहू, अभिनेता दिलेश साहू, अभिनेत्री अनिकृति चौहान एवं सभी कलाकार उपस्थिति रहे। बता दें कि एन माही फिल्म्स की फिल्म जानकी -1 को एक मेगा प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ भाषा सहित देश के विभिन्न राज्यों में अलग – अलग भाषाओं में रिलीज होना है। जवारा विसर्जन कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने जोत – जवारा का पूजा कर छालीवुड सहित प्रदेश वासियों के लिये मंगल कामना किया। निर्माता मोहित कुमार साहू ने कहा कि एन माही फिल्म प्रोडक्शन फिल्म निर्माण करती है, परंतु मां मालती देवी फाउंडेशन समाजसेवा हेतु गठित किया गया है, जिसके माध्यम से सेवा के विभिन्न कार्य किए जाते हैं, खास तौर पर इस संस्था के तहत जरूरतमंदों को सहायता देकर उनके प्रतिभा को उजागर करने, उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। बता दे कि ज्वारा विसर्जन के दौरान किसी फिल्म के सभी कलाकारों द्वारा एकसाथ एकत्र होकर स्वागत किए जाने का यह कार्यक्रम का प्रथम अवसर है।