RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

रायपुर कलेक्टोरेट प्रकरण पर NSUI ने सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

अमृत सिंह

रायपुर बस्तर के माटी समाचार जिला एनएसयूआई द्वारा आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को रायपुर कलेक्टोरेट में दिनांक 7 अप्रैल को हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में एक महिला आरोपी की पेशी के दौरान एसआई चित्रलेखा साहू एवं एएसआई संतोष यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा उन्हें दोषी ठहराने का प्रयास मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से किया गया, जबकि इस पूरे प्रकरण की जांच अभी जारी है।

NSUI ने यह भी बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय द्वारा जारी जेल वारंट को फाड़े जाने जैसी गंभीर घटना के प्रमाण सामने आ रहे हैं, जो कि विधि के विरुद्ध है और यदि सत्य पाए जाते हैं तो सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

ज्ञापन में निम्नलिखित मुख्य मांगें रखी गईं:

  1. पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की जाए।
  2. जांच पूरी होने से पहले किसी पुलिस अधिकारी पर मानसिक या प्रशासनिक दबाव न बनाया जाए।
  3. अधिवक्ताओं द्वारा यदि जेल वारंट फाड़ने की घटना प्रमाणित होती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
  4. पुलिस विभाग का मनोबल बनाए रखने हेतु प्रशासन संतुलित रुख अपनाए।

NSUI ने प्रशासन से अपील की कि वह तटस्थ दृष्टिकोण से इस प्रकरण की तह तक जाकर सभी तथ्यों को सामने लाए ताकि न्याय हो सके और किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो।

इस दौरान एनएसयूई के जिला सचिव संस्कार पांडेय, अनुज अग्रवाल, आशीष भाजपाई, आदिल, दादू, फैज, धीरू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!