सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 25 अप्रैल 2025/ जिले के ग्राम पंचायत चिलपुट्टी एवं ग्राम पंचायत बफना के ग्राम सभा में में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत 24 अप्रैल एवं 25 अप्रैल को जिले में लड़कियों की आत्म-रक्षा, भ्रूण हत्या, कन्या शिशु हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं को बेहतर बनाने, शिशु लिंगानुपात में कमी को रोकने, महिलाओं के सशक्तिकरण मुद्दों के प्रति जागरूक करने सहित महतारी वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और ग्राम पंचायत में महिलाओं एवं किशोरियों को महिलाओं एवं बच्चों से संबन्धित कानूनी अधिकारों से जागरूक करने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, कार्य स्थल पर यौन प्रतिषेध नियम, टोन्ही प्रताड़ना अधिनियम की जानकारी दी गई। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिधि, नोडल अधिकारी अनिरूद्ध कोचे, राजस्व विभाग से श्रीमती मंमता देवांगन, श्रीमती रीना सिंह ठाकुर (जिला मिशन समन्वयक, श्रीमती माधुरी उसेण्डी (जेण्डर विशेषज्ञ), उमेश कुमार मरापी (जेण्डर विशेषज्ञ), सुश्री गंगा निषाद (केस वर्कर), श्रीमती हेमलता उईके (सुपरवाईजर), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिका तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।