बस्तर के माटी न्यूज़ (BKM) _अमलीपदर

जेएमएफसी न्यायालय गरियाबंद के आदेश के तहत ग्राम मूडगेलमाल में निष्पादन प्रकरण क्रमांक 18/2014 (धन सिंह बनाम सेवक) के अंतर्गत जमीन पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही के दौरान बड़ा विवाद हो गया। आदेशी का वॉरंट लेकर पहुँचे रामदेव सोलंकी, जो कि सरकारी वर्दी में थे, पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, रामदेव सोलंकी जब न्यायालय के आदेश अनुसार मौके पर कब्जा दिलाने पहुँचे, तब प्रतिवादी पक्ष के मेघनाथ यादव, दिलेश्वर यादव, चूलेश्वर यादव, जर्मनी यादव, गमनी यादव, खम्मा यादव व अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद स्थल की तस्वीर खींचने पर उनका मोबाइल छीन लिया गया, आदेश का बैग खींचने का प्रयास किया गया और फिर जमीन पर गिराकर पीटा गया।

घायल आदेशी वाहक किसी तरह थाना अमलीपदर पहुँचे और वहां शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 39/2025 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धाराएं 126(2), 221, 221(1), 132, 296, और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर, सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के उद्देश्य से किया गया। यह घटना न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का गंभीर मामला है और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
