RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

आकार आवासीय संस्था में दस दिवसीय समर कैम्प सम्पन्न बच्चों को बांटे गए विशेष सहायक उपकरण समापन अवसर पर पालक बैठक सम्मेलन और वार्षिक उत्सव का आयोजन

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार कलेक्टर देवेश ध्रुव कलेक्टर के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. मण्डावी व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री उमाशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में दस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के समापन के अवसर पर पालक बैठक सम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आकार आवासीय संस्था में किया गया। जिला प्रशासन सुकमा के तत्वाधान में आकार आवासीय संस्था, सुकमा में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प(आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट प्रदर्शनी) 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित किया गया जिसमें समापन अवसर पर दिव्यांग बच्चों के द्वारा चित्रकला एवं शिल्पकला का प्रदर्शनी लगाया गया। उक्त कार्यक्रम विभिन्न विधाओं पर सामाजिक कौशल, गायन कला, वादन कला एवं चित्रकला व शिल्प कला को बढ़ावा देने और गर्मियों में भी सीखने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए उक्त शिविर का आयोजन किया गया।

पालक बैठक सम्मेलन उक्त सम्मेलन में संस्था के आवासीय बच्चों के पालकों का बैठक सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में दिव्यांग बच्चों के कुल 78 पालक/अभिभावक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बैठक में दिव्यांग बच्चों के पालकों ने अपने बच्चे के शैक्षणिक विकास को लेकर सभी अतिथियों के सम्मुख चर्चा किया गया।

सहायक उपकरण वितरण
समावेशी शिक्षा अंतर्गत समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त सहायक उपकरण एवं टीचिंग लर्निंग मटेरियल अतिथियों के करकमलो से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को वितरित किया गया। वि. खण्ड छिन्दगढ़ छात्र नरसिंग ब्रेल किट, छात्रा सोयम कृतिका श्रवण यंत्र, छात्र कृष्ण कुमार एम.आर. किट, वि.खण्ड सुकमा छात्र हरीश बेल किट, छात्रा दिव्या वेट्टी टी.एल.एम. किट, छात्र सोड़ी मोनू ब्रेल किट, वि. कोंटा छात्रा काव्या साहू ए.डी.एल. किट
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री अर्कजा, विशेष अतिथि शिक्षक केंद्रीय विद्यालय अमीत जांगड़े, प्रधान पाठक पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल अनिल मेश्राम, एपीसी समावेशी शिक्षा रजनीश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आकार आवासीय संस्था के समस्त विशेष शिक्षक एवं स्पेशल एजुकेटर श्री रविशंकर साहू बी.आर.सी कार्यालय छिन्दगढ़ का विशेष योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

घर-घर जाकर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड जिले में 66.48% लोगों का बना आयुष्मान कार्ड,आयुष्मान कार्ड से सालाना 5 लाख तक का होगा कैशलेस इलाज़ 70+ उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!