राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार 17 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हरिस.एस एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुकमा लक्ष्मण तिवारी के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद सुकमा अंतर्गत लगातार मिठाई दुकानों एवं किराना दुकानों का गुणवत्ता एवं साफ-सफाई के संबन्ध में निरीक्षण एवं किसी भी भोज्य एवं खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता अथवा साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर करवाई कर सख्त निर्देश दुकानदारों को दिया जा रहा है। इसी क्रम में 16 अप्रैल को तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एचआर गोंदे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज नाग, खाद्य निरीक्षक अरविन्द ध्रुव एवं टीम के द्वारा नगर के किराना दुकानों का निरीक्षण किया तथा अवसान तिथि की जानकारी ली एवं सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे ग्राहकों को अच्छी गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्रियों का विक्रय करें। दुकानदारों को हिदायत दी गई की अवसान तिथि खत्म हो चुकी खाद्य सामग्रियों का विक्रय कतई नहीं करें।
दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्रियों की बिक्री करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान 2 दुकानों बसारत किराना स्टोर एवं राठी मार्ट में भारी मात्रा में अवसान तिथि खत्म हो चुकी खाद्य सामग्री पाई गई। जिससे उक्त दुकानदारों पर 20 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया तथा नोटिस दिया गया। साथ ही हिदायत दी गई कि अगली बार एक्सपायरी खाद्य सामग्री पाये जाने पर दुकान सील किया जायेगा।

*रामनवमी के अवसर पर मिठाई एवं किराना दुकानों में हुई गुणवत्ता की जांच*
*- दुकानदारों को 20 हजार रुपये का जुर्माना*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
“मोर दुआर-साय सरकार“ आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण
April 17, 2025
भाजपा सरकार के सवा साल में बस्तर बदहाल हो गया – दीपक बैज
April 15, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision