सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना विश्रामपुरी अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15.04.2024 को ग्राम सोनपुर निवासी नाबालिक बच्ची के पिताजी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि
दिनांक 14/04/2024 के सुबह 11 बजे लगभग आरोपी अघनसिंह मरकाम उम्र 26 वर्ष साकिन – सोनपुर थाना- विश्रामपुरी जिला- कोंडागांव द्वारा उसकी नाबालिक बच्ची उम्र – 14 वर्ष को बहला फुसलाकर कर बलात्कार करने की नियत से अपहरण कर अपने मोटर साइकिल में बिठाकर दिनभर घुमाता रहा एवम रात्रि में अपने खेत लाडी में लेजाकर उसके साथ बलात्कार किया एवम दूसरे दिनांक 15/04/2024 को पीड़िता को ले जाकर विश्रामपुरी में छोड़ दिया परिजनो को पता लगने पर पीड़ित बच्ची से पूछताछ किए तो परिजनों को पूरी घटना बताई आरोपी अघन सिंह मरकाम पिछले 01 वर्ष से अब तक कई बार नाबालिक बच्ची का किया है शारीरिक शोषण प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना
विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक: 22/2024 धारा-363,366, 376 (2)ढ,376(3), भादवि व धारा-06पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय. अक्षय कुमार (IPS) के द्वारा तत्काल
आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार दान्डे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह घनेश्री के पर्यवेक्षण में तत्काल आरोपी की पतासाजी किया गया एवम आरोपी अघनसिंह मरकाम पिता मरकाम उम्र- 26 वर्ष साकिन- सोनपुर थाना विश्राम पुरी जिला- कोंडागांव की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया है एवम न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय वट्टी,व थाना स्टॉफ की अहम भूमिका रही।
*14 साल के बच्ची के साथ बलात्कार करने वाला हैवान पुलिस गिरफ्त में,नाबालिक बच्ची को बहला फुसलाकर करता रहा शारीरिक शोषण।*
* बच्ची के साथ बलात्कार कर शादीशुदा आरोपी ने इंसानियत को किया शर्मसार ।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision