घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार 15/07/24_ छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के तत्वाधान में बीजापुर जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि व संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण सहित18 बिंदु माँग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा ।
स्वास्थ्य मंत्री के बीजापुर प्रवास के दौरान विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अवगत कराया कि अपने लंबित पुरानी मांगों को लेकर लगातार माँग पत्र मंत्री एंव विधायक के दे रहे हैं। पिछले जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा किया गया था जिसमें 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.
लेकिन बहुत से विभागों को 27% वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो चुका है जिसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि लेकिन लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अभी तक 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है । जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य एनएचएम कर्मचारियों में लगातार रोष व्याप्त होते जा रहा है। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, हरि नायडू,सरिता तोकल, अनिमा अक्का, मनकु कवासी, नरसिंग रत्नाकर, चंद्रशेखर के बी सहित स्वास्थ्य विभाग के संविदा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।