राजू तोले
सुकमा, बस्तर के माटी समाचार 14 जुलाई 2024/ जिले के प्रभारी मंत्री और छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य, कौशल विकास तथा सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही उसे संरक्षण कर, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आप सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उसका बचाव कर अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों को बैंक की सुविधा प्रदाय करने हेतु मोबाइल एटीएम शुरु करने को कहा। महतारी वंदन तथा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाएं। उन्होने किसानों से अधिक से अधिक खाद-बीज का उठाव कराने, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ शत-प्रतिशत दिलाने को कहा। उन्होंने जिले के मृदा के उपयोगिता के हिसाब से आम ,केला जैसे पौधे लगाए जाने पर जोर देते हुए किसानों एवं ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर लाभान्वित किये जाने कहा। पशुओं को होने वाले लंपी स्किन जैसे बीमारी का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री कश्यप ने समीक्षा के दौरान मलेरिया उन्मूलन के लिए मच्छरदानी वितरण, डीडीटी छिड़काव एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय करने कहा। सर्पदंश के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन उपलब्ध कराने कहा। साथ ही पोटाकेबिन, आश्रम-छात्रावास में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली और उक्त संस्थानों की नियमित रुप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोंटा ईलाके के डूबान क्षेत्र में बाढ़ को लेकर आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत विहीन गांव में विद्युतीकरण शीघ्र करने को कहा। ग्रामीणों के द्वारा विद्युत बंद की शिकायत मिलने पर यथाशीघ्र विद्युत को जल्द से जल्द ठीक करने पर जोर दिया । मंत्री ने ग्रामीणों को राशन निर्धारित मापदंड के अनुसार पूर्ण रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्यवाही करने कहा। प्रभारी मंत्री ने जिले में हो रहे सड़क निर्माण को गुणवत्तापूर्वक निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियद नेल्ला नार में चिन्हांकित गांव में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और धरातल पर बेहतर काम किये जाने की आवश्यकता बताई।
प्रभारी मंत्री कश्यप ने कहा कि जिले में आधिकारी कर्मचारियों की आवश्यकता को जल्द पूरा किया जाएगा। जिले की विषम परिस्थितियों के बावजूद यहां के आम जनता की बेहतरी के लिए उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किये जाने सार्थक पहल करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी नई ऊर्जा व सोच के साथ जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए के लिए काम करें।
प्रभारी मंत्री ने मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं पेयजल विकास पर विशेष जोर दिया। नियमित रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा दिलाने के साथ ही विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धि में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र महेश कश्यप सहित धनीराम बारसे, हूंगाराम मरकाम, सोयम मुक्का और कलेक्टर हरिस. एस, एसपी किरण गंगाराम चव्हाण, डीएफओ अशोक कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर सहित जिला स्तरीय अन्य विभागीय आधिकारी उपस्थित थे।
*जिले के प्रभारी एवं वन एवम् जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की*
*योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने हेतु करें सार्थक पहल- प्रभारी मंत्री केदार कश्यप*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision