जय व्यापार पैनल से श्री अरुण मिश्रा निर्विरोध मंत्री निर्वाचित
गरियाबंद। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के अंतर्गत गरियाबंद जिले में उपाध्यक्ष और मंत्री पदों के लिए मतदान प्रस्तावित था। जय व्यापार पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए श्री अशोक सिंह ठाकुर (फिंगेश्वर) एवं मंत्री पद के लिए जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा ने 19 मार्च 2025 को नामांकन दाखिल किया था।
चुनाव प्रक्रिया के अंतिम दिन यानी 20 मार्च 2025 तक, अन्य किसी भी पैनल से नामांकन दाखिल नहीं किया गया। इस कारण श्री अरुण मिश्रा मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उनकी इस सफलता पर पूरे जिला दवा संगठन एवं केमिस्ट परिवार में हर्ष का माहौल है।
श्री अरुण मिश्रा की यह जीत न केवल व्यापारिक जगत के लिए गौरवशाली है, बल्कि इससे पूरे जिले के व्यापारियों को एक नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उनके नेतृत्व में व्यापारियों के सर्वांगीण विकास की आशा व्यक्त की जा रही है।

जिला दवा संगठन ने इस उपलब्धि को व्यापारियों के लिए एक उपहार के रूप में देखा है और आशा जताई है कि श्री मिश्रा व्यापारिक हितों की रक्षा करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। केमिस्टों व व्यापारियों ने उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।
व्यापारिक क्षेत्र के वरिष्ठ सदस्यों एवं संगठन से जुड़े लोगों ने श्री अरुण मिश्रा को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनका कहना है कि उनके नेतृत्व में व्यापारिक संगठन को एक नई दिशा मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियां और अधिक सशक्त होंगी।
संवाददाता _राजीव लोचन, बस्तर की माटी(BKM) गरियाबंद